HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

निर्मला एवं विष्णु की मुलाकात से भाजपा का अवांछित और छुपा चेहरा फिर सामने आया: Bandhu Tirkey

झारखण्ड में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की गहराई से जाँच की वरिष्ठ कांग्रेस नेता की माँग

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और झारखण्ड में सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के साथ ही अनेक संदेहास्पद ज़मीन सौदे के आरोपी विष्णु अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी का अवांछित और छुपा हुआ चेहरा फिर से सामने आ गया है जहाँ भ्रष्टाचार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

झारखण्ड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले सामने आये हैं: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले सामने आये हैं उन सभी की गहराई से और निष्पक्षता के साथ जाँच होनी चाहिये.

आज अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा के जो नेता अपने आप को बहुत अधिक ईमानदार और महामानव बताते हैं वे बाबूलाल मरांडी जी भी उस बेहद चर्चित और विवादास्पद मुलाकात में साथ में हैं और इससे साफ-साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा रवैया है और न केवल उसकी कथनी और करनी में अंतर है बल्कि, स्थिति इतनी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण हो गयी है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सभी लोगों के सामने विष्णु अग्रवाल जैसे लोगों के साथ निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में भी परहेज नहीं है.

भाजपा नेताओं ने तत्काल उन्हें आरोपी ठहराना शुरू कर दिया: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने दोहराया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वित्त मंत्रालय के अधीन ही है जिसकी मंत्री निर्मला सीतारमण है और निर्मला-विष्णु एवं बाबूलाल की इस मुलाक़ात का मतलब हर समझदार व्यक्ति को नज़र आ रहा है. श्री तिर्की ने कहा कि दो-चार दिन पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर पर जब ईडी की छापेमारी हुई तो उसके बाद भाजपा नेताओं ने तत्काल उन्हें आरोपी ठहराना शुरू कर दिया.

जिस प्रकार से ईडी ने विष्णु अग्रवाल को आरोपी बनाया है…: Bandhu Tirkey

लेकिन विष्णु अग्रवाल के मुद्दे पर उनका क्या कहना है जो खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर बहुत मुश्किल से बाहर निकले हैं. श्री तिर्की में कहा कि कायदे से होना तो यह चाहिये कि जिस प्रकार से ईडी ने विष्णु अग्रवाल को आरोपी बनाया है उसमें उनकी मुलाकात श्रीमती सीतारमण से हो ही नहीं लेकिन उस मुलाकात के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के मौजूदगी यह प्रमाणित करती है कि यह पूर्व निश्चित मुलाकात थी और इसकी पृष्ठभूमि में भाजपा की वही मानसिकता है जिसमें अपनी पार्टी में किसी भी दागी को शामिल करवाने के बाद वह उसके मामले को कमजोर या बंद कर देती है अथवा किसी अवांछित लेनदेन आदि के बाद मामले को कमजोर कर दिया जाता है.

श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा को केवल अपने चश्मे से झारखण्ड और यहाँ के लोगों को देखने से बाद आना चाहिये क्योंकि एक ओर प्रधानमंत्री लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी बातें करते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे आरोपियों के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री की तस्वीर बहुत कुछ साबित कर देती है.

बिहार, उत्तर प्रदेश से आये लोग शहर में कब्जा करते जा रहे हैं…

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा, संथाल में डेमोग्राफी की बातें करती है तो उन्हें अपनी उन्हीं आंखों से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो जैसी जगहों को भी देखना चाहिये जहाँ आदिवासियों की आबादी लगातार घटती जा रही है और वे विस्थापन और पलायन के शिकार हो रहे हैं. वही दूसरी ओर बिहार, उत्तर प्रदेश से आये लोग शहर में कब्जा करते जा रहे हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति के साथ ही उनकी आर्थिक एवं सामाजिक व्यवस्था पर भी पड़ रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button