
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने रांची में विधानसभा घेराव केलिए जा रहे बेरोजगार नौजवानों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज की कड़ी भर्त्सना की है।
आज जमशेदपुर पहुंचने पर वहां के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का स्नेह प्राप्त हुआ एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटे भाई अमित अग्रवाल जी का कार्यकर्ता साथियों के साथ आज उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दिया. pic.twitter.com/DUpgy6fnWm
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) March 25, 2023
बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली सरकार आज युवाओं पर लाठियां बरसा रही है: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के लगभग साढ़े तीन वर्ष पूरे होने के हैं लेकिन यह सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनपर लाठियां बरसाने ,उनका दमन करने से बाज नहीं आ रही। युवाओं का धैर्य अब टूट चुका है। प्रति वर्ष 5 लाख नौकरी नही तो बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली सरकार आज युवाओं पर लाठियां बरसा रही है।
एक बेरोजगार नौजवान से पूछिए उसके ऊपर क्या गुजरती है: Deepak Prakash
कभी भाषा विवाद,कभी 1932की नियोजन नीति ,कभी 10वीं 12वीं पास का विवाद खड़ा कर इस निकम्मी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ केवल खिलवाड़ किया है। मुख्यमंत्री जी आप नियोजन नीति ,स्थानीय नीति के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकते हैं इसलिए दो कदम आगे पीछे बढ़ना लौटना आपके लिए छोटी बात होती है लेकिन एक बेरोजगार नौजवान से पूछिए उसके ऊपर क्या गुजरती है।
अपने वादे के अनुरूप नौकरी नही दे पाने के कारण पद से इस्तीफा दे देना चाहिए: Deepak Prakash
उन्होंने कहा 2019में जिस युवा शक्ति ने आपकी पालकी उठाई थी वही युवा शक्ति आगामी चुनाव में आपकी भ्रष्ट निकम्मी सरकार को धूल चटाएगी। अब आपकी सरकार युवाओं की भावनाओं और मजबूरियों से खेलना बंद करे। आपको अपने वादे के अनुरूप नौकरी नही दे पाने के कारण पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे