Department of Energy: मुख्यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, दिए ये निर्देश
admin
Ranchi: Department of Energy ● सभी जिलों के डीसी को एक ही जगह पर 60 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश ताकि 20 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सके।
उपायुक्त भूमि उपलब्ध कराएं, ताकि 20 MW का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सके। एक पौधा लगाने पर 5 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। बिजली बिल से जुड़े मामलों का प्राथमिकता से निष्पादन करें। https://t.co/MomUqYGbEe
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 19, 2022
● सरकार द्वारा एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली निशुल्क देने की योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश।
● राज्य में किस फीडर से कितनी बिजली बेची जा रही है और कितना रेवेन्यू आ रहा है इसका आकलन किया जाए।
● बिजली बिल से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए ज्यादा संख्या में सर्टिफिकेट अफसर रखें और ज्यादा बकायेदारों से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें।