Barkagaon: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के नेतृत्व में रैयत विस्थापित विकास मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा।
विस्थापितों ने ज्ञापन सौंपकर सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी न्यू बिरसा परियोजना मे चल रहे रोड सेल (लोकल सेल) के माध्यम से रैयत विस्थापित आदिवासी एवं मजदूरों पर हो रहे शोषण पर ध्यान आकृष्ट कराया।
सीसीएल बरका सायल क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाला न्यू बिरसा परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है: Amba Prasad
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सीसीएल बरका सायल क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाला न्यू बिरसा परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है और सीसीएल के द्वारा नियोजन से वंचित विस्थापित तथा प्रभावित गांव के लिए रोड सेल (लोकल सेल) बनाया गया है जिसमें 15 व्यक्तियों का समूह बनाकर गाड़ी लोडिंग के माध्यम से बेरोजगार को रोजगार से जोड़ा गया है परंतु इसमें रैयत, विस्थापित, मूलवासी, आदिवासी एवं मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।
दोषी लोगों के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए एवं नये रोड सेल का निर्माण कराया जाए: Amba Prasad
मुख्यमंत्री से उन्होंने निवेदन किया कि उरीमारी के रैयत विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों के शोषण को देखते हुए रोड सेल समिति से जांच कराकर दोषी लोगों के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए एवं नये रोड सेल का निर्माण कराया जाए। मौके पर मुख्य रूप से गोविंद मांझी, विक्रम मांझी, मंटू मरांडी, कृष्णा गंझू, फुलेश्वर गंझू, जग्गू मुंडा, जगरनाथ करमाली, मदन करमाली, मोहन मांझी, गोविंद करमाली, सुनील साव मौजूद थे।