रांची: Women’s Asian Champions Trophy: जियाकी झोंग की शानदार हैट्रिक के दम पर चीन ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची में मंगलवार को मलेशिया को 4-0 से हरा दिया। वहीं, एक अन्य मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दे दी।
#ICYMI ACT 2023: Speedy Tigress gagal mara ke pusingan separuh akhir, tewas 0-4 kepada China.
📸 AHF/Hockey India#SportsBuzzhttps://t.co/sKcOK7xqSn pic.twitter.com/jJqgv2iBV0
— BERNAMA RADIO (@Bernama_Radio) October 31, 2023
Women’s Asian Champions Trophy: चीन की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मलेशिया की 4 मैचों में तीसरी हार है
एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन ने जियाकी झोंग की हैट्रिक की बदौलत मलेशिया को 4-0 से रौंद दिया। झोंग ने 16वें, 30वें और 51वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा मिरोंग जोउ ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल दागा। चीन की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मलेशिया की चार मैचों में तीसरी हार है।
इससे पहले, दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराकर चार मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। थाईलैंड की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है। कोरिया के लिए यूजिन ली ने 24वें, चेयोंग जुंग ने 30वें और सुएंगे पार्क ने 32वें मिनट में गोल किए।
Women’s Asian Champions Trophy: भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है
राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है। भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन