Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता Kunal Sarangi ने अपने बयान में झामुमो प्रवक्ता से सवाल करते हुए कहा कि झामुमो योगेंद्र तिवारी मामले में एस आई टी गठित करने से पहले एफ आई आर दर्ज करने की मांग क्यों नहीं करती?
योगेंद्र तिवारी भी प्रेम प्रकाश जैसे सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार का सरगना, झारखंड में हुआ छत्तीसगढ़ से भी बड़ा शराब घोटाला: BJP https://t.co/LlbUNPqoeM
— KunalSarangi O+ve (@KunalSarangi) October 21, 2023
आखिर योगेंद्र तिवारी को शराब का ठेका किसने दिया?: Kunal Sarangi
उन्होंने कहा कि आखिर योगेंद्र तिवारी को शराब का ठेका किसने दिया? किसने टेंडर में ऐसे नियम जोड़े जिसके कारण कोई साधारण ठेकेदार टेंडर भर ही नही पाए। आखिर शराब के टेंडर में 25लाख रुपए का नॉन रिफंडेबल राशि का नियम किसके इशारे पर बनाया गया था। राज्य सरकार के कौन कौन पदाधिकारी इस साजिश में शामिल थे और किसके इशारे पर शराब के टेंडर की शर्तें बदली जा रही थी।
सच सामने आएगा ही: Kunal Sarangi
उन्होंने कहा कि ईडी की जांच चल रही है। सच सामने आएगा ही।लेकिन जिसपर शंका खड़ी की जा रही आखिर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराती राज्य सरकार। झामुमो को पता है कि अब सच जल्दी उजागर होने वाला है इसलिए बौखलाहट में फिर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन