झामुमो बताए संथाल परगना विल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अभी कौन कौन डायरेक्टर हैं.? Babulal Marandi
झामुमो यह भी बताए आज कंपनी में कौन कौन डायरेक्टर हैं,किसका कितना शेयर लगा है
admin
Babulal Marandi
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने आज झामुमो की प्रेसवार्ता पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो बताए कि नवंबर 2005 में बनी संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी जिसके दो डायरेक्टर उनसे जुड़े हैं।
हद है, झारखंड मुक्ति मोर्चा को सच से कोई सरोकार नहीं। कम से कम प्रेस के सामने झूठ तो ठीक से बोले? https://t.co/CKTjnwDZRd
झामुमो दिखा दे कि वर्तमान में वे डायरेक्टर हैं: Babulal Marandi
वह कंपनी आज भी मौजूद है और जमीन तथा शराब का कारोबार करती है के जिन लोगों का नाम लिया गया है उसका एक भी कागजात झामुमो दिखा दे कि वर्तमान में वे डायरेक्टर हैं। झामुमो से अनुरोध करता हूं कि वो यह भी बताए कि वे दोनो आज के दिन किसी भी तरह से उस कंपनी से जुड़े हुए हैं।
श्री मरांडी ने अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि झामुमो को यह भी बताना चाहिए कि उस कंपनी मेआज कौन कौन डायरेक्टर हैं और किस किस व्यक्ति का कितना शेयर लगा है।
झारखंड की जनता को आज के दिन सब कुछ आईने की तरह दिख जायेगा: Babulal Marandi
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो खुद भी जांच करा ले तथा सार्वजनिक रूप से बताए कि उस कंपनी में कौन कौन जुड़े हुए हैं।
कहा कि झारखंड की जनता को आज के दिन सब कुछ आईने की तरह दिख जायेगा।