Patna: RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मंगलवार रात को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने आज की नामांकन सभा में उनकी उपस्थिति को नजरअंदाज करने को एक नोनिया समाज का अपमान बताया.
1 May 2024 ॥ Breaking News ॥ Top 10 Headlines
.
.@Editor_SanjayS
.
.
Link – https://t.co/motx8kNfyV
.
.#adhirranjan #pmmodi #rjd #ganeshbharti #rajad #bjp #priyankagandhi #virendraverma #sharadpawar #afjalansari #akhileshyadav #congress #kanhaiyakumar #rahulgandhi #shrikala… pic.twitter.com/DHBWKyuYVb— 4PM News Network (@4pmnews_network) May 1, 2024
गणेश भारती का जुड़ाव जदयू से राजद में आने का दौर था. उन्हें लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में राजद का स्टार प्रचारक बनाया गया था.
RJD News: अविनाश तिरंगा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है
राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला जिन्हें मुन्ना शुक्ला के नाम से भी जाना जाता है ने वैशाली लोकसभा सीट से अपनी नामांकन जमा की. इस समय नामांकन सभा में शामिल होने के दौरान जिला भाजपा के नेता भी उनके साथ नजर आए. इंटरनेट मीडिया पर इन दो नेताओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वे विजय कुमार शुक्ला के छोटे भाई और पूर्व डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला के साथ दिख रहे हैं. साथ ही अविनाश तिरंगा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है जो एक मिस्ड कॉल पर हुई थी.
मुजफ्फरपुर की दोनों संसदीय सीटों के लिए नामांकन जारी है जिसमें राजद और कांग्रेस दोनों ही अपने प्रत्याशियों को मजबूती से लेकर आ रहे हैं.
RJD News: मुजफ्फरपुर में इंडिया गठबंधन की सभा हुई
मुजफ्फरपुर क्लब में इंडिया गठबंधन की सभा हुई जिसमें राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जिले के राजद और कांग्रेस विधायक, विधान पार्षद जैसे कई महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए. इस सभा में नामांकन की योजना के बारे में चर्चा की गई और गठबंधन को मजबूत करने के लिए नए रणनीतियों को ध्यान में रखा गया.
यह भी पढ़े: मुस्लमान याद रखें, अगर हम हारे तो…. चुनावी रैली में Nitish Kumar ने कही यह बात