Jamshedpur: Weather News: रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जमशेदपुर और झारखंड के अन्य हिस्सों में होली के दौरान बारिश की संभावना जताई है.
Heat Wave: सूर्य देव के तेवर तेज, झारखंड में मार्च में ही झुलस रहे लोग, होली पर होगी झमाझम बारिश #weather #sun #people #jharkhand #ranchi #rain #झारखंड #बारिश #गर्मी #मौसम https://t.co/I0BvpiouL5
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) March 6, 2023
Weather News: मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, “मंगलवार से शुक्रवार तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। मध्यम और हल्की बारिश की उम्मीद है। विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 मार्च को बादलों की गर्जन और बिजली चमकेगी।”
Weather News: रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
9 मार्च को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भागों में आंशिक बारिश और गरज देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि महासागरों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।