
रांची: Babulal Marandi: भाजपा ने आज पूरे झारखंड के 264 प्रखंडों में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कथित मुठभेड़ में मारे गए सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की सीबीआई जांच और रिम्स-2 के लिए नगरी के किसानों से छीनी जा रही जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर किया गया।
आज भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में हुए आंदोलन ने साफ कर दिया है कि आदिवासी और किसानों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक और तेज़ होगी और हेमंत सरकार को जनाक्रोश के आगे झुकना ही होगा। pic.twitter.com/xu7e6WqVW0
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 11, 2025
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।
Babulal Marandi के आरोप: ‘फर्जी एनकाउंटर’ और ‘माफियाओं का संरक्षण’
रांची में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “अबुआ सरकार में” (हमारी सरकार में) आदिवासियों की हत्या हो रही है और उनकी खेतिहर जमीन लूटी जा रही है। मरांडी ने सूर्या हांसदा को एक समाजसेवी बताया, जो 300 से अधिक गरीब बच्चों को पढ़ाते थे। उन्होंने दावा किया कि हांसदा की हत्या खनन माफियाओं की “आंख की किरकिरी” बनने के कारण हुई है।
मरांडी ने पुलिस के कथित एनकाउंटर को “पूरी तरह फर्जी” बताते हुए कहा कि सरकार बिचौलियों और खनिज माफियाओं की संरक्षक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हेमंत सरकार निर्दोष है, तो उसे सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच करानी चाहिए और नगरी के रैयतों की जमीन वापस करनी चाहिए।
रघुवर दास ने भी उठाए सवाल
कांके प्रखंड में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण शोक में था, तब इस “सिंडिकेट सरकार” ने एक आदिवासी युवक की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि 40-50 लोगों के हमले में सिर्फ सूर्या को ही गोली क्यों लगी। उन्होंने कहा कि सूर्या की माता और पत्नी की तरह वह भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं।
दास ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने बिना खेतिहर जमीन लिए राज्य में चार मेडिकल कॉलेज, एम्स और कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया था, जबकि हेमंत सरकार कमीशनखोरी के चलते किसानों की जमीन लूट रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह नहीं चेती तो जनता नेपाल की तरह एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर देगी।
यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग



