Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता Pratul Shah Deo ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जबरदस्त पलटवार करते हुए देश की सीमा की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों को अपनी घटिया राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाने की सलाह दी।
We sleep knowing @BSF_India bravehearts are awake.
🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3yH5RY37sh— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) December 1, 2023
बीएसएफ अपना 59 व स्थापना दिवस मना रहा है: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा कि पूरे देश को इस बात का गर्व है कि विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल बीएसएफ अपना 59 व स्थापना दिवस मना रहा है। लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा इस पर भी अपनी विकृत मानसिकता से उबार नहीं सकी। प्रतुल ने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम था और कार्यक्रम में भाजपा के सांसद ,विधायक आमंत्रित थे जिन्होंने शिरकत की।
प्रतुल ने कहा कि राजनीति की एक मर्यादा होती है जिसमें सेना और सुरक्षा बलों को राजनीति में नहीं घसीटा जाता। लेकिन कभी कांग्रेस सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाती है तो कभी झामुमो सुरक्षा बलों के कार्यक्रमों पर अपनी ओछी टिप्पणी करने से बाज नहीं आती। झारखंड में अपनी आसन्न हार से बौखलाई झारखंड मुक्ति मोर्चा सारी राजनीतिक मर्यादाओं को भूल गई है.
आज झामुमो घड़ियाली आंसू बहा रही है: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा कि जिस एचईसी के लिए आज झामुमो घड़ियाली आंसू बहा रही है। उसकी वास्तविक दुर्दशा तो 2004 से 2014 के बीच में यूपीए के शासनकाल में हुई थी। इन सरकारों में झामुमो की भी सत्ता में हिस्सेदारी थी। तब तो रांची से भी एक केंद्रीय मंत्री होते थे।लेकिन एचईसी के वर्क आर्डर को छीनकर कमीशन के लिए निजी कंपनियों को दे दिया गया। केंद्र की वर्तमान सरकार एचईसी के लिए गंभीर और संवेदनशील है ।शीघ्र वेतन सहित समय सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा।
हेमंत सोरेन सरकार के लिए बस यही नारा लगेगा – ‘अबकी बार,बाहर का द्वार’: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा कि पांच राज्यों के एग्जिट पोल से झारखंड मुक्ति मोर्चा बौखला गई है।पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्पष्ट रूप से बनती दिख रही है। इन सब चीजों से बौखला कर झामुमो को यह एहसास हो गया है की झारखंड में भी हेमंत सोरेन सरकार के लिए बस यही नारा लगेगा – ‘अबकी बार,बाहर का द्वार’।
यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi