Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने आज विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा प्रस्तुत बजट को अदूरदर्शी सोच वाला ,विकास विरोधी बजट बताया।
. @ChampaiSoren सरकार द्वारा पेश किया बजट ‘खाओ-पकाओ बजट है’ । इस बजट में कुछ भी नयापन नहीं है…
पिछले 4 सालों से सिर्फ जनता को लूटने का बजट लाया जा रहा है। ना तो किसानों के ऋण माफ हो रहे, ना युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा, ना ही विकास का कोई कार्य हो पा रहा है…… pic.twitter.com/ovQGKMBsSI
यह बजट राज्य के खजाने को केवल लुटने और लुटवाने वाला है: Babulal Marandi
श्री मरांडी ने कहा कि यह बजट राज्य के खजाने को केवल लुटने और लुटवाने वाला है। कहा कि इसमें कोई दूरगामी सोच वाला लोक कल्याणकारी योजनाओं का समावेश नही है। कहा कि केवल लूट खसोट की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करते हुए ऑफिसर्स केलिए लूट के रास्ते को खुला रखा गया है।
किसान अपने धान के बकाए केलिए भी चक्कर लगा रहे: Babulal Marandi
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को ठगबंधन सरकार ने 4वर्ष पूर्व ही 2लाख तक के ऋण माफी की बात कही थी लेकिन सब खाली गया। युवाओं के बेरोजगारी भत्ता का भी वादा पूरी तरह विफल साबित हुआ। उल्टे इस सरकार ने भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर किसानों के साथ अन्याय किया। कहा कि किसान अपने धान के बकाए केलिए भी चक्कर लगा रहे। बिचौलिए से बेचने केलिए विवश हुए।