Patna: तमिलनाडु (Tamil Nadu Violence) में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा एवं मारपीट की घटना की सच्चाई का पता करने बिहार के आरा अधिकारियों की टीम आज शनिवार तमिलनाडु जाएगी.
4-member probe team to visit Tamil Nadu: Bihar CM Nitish Kumar on ‘attack’ on migrant labourers https://t.co/dLp9REgoxW
— Ramaharitha Pusarla (@HarithaPusarla) March 4, 2023
तमिलनाडु के डीजीपी एवं उनके साथ ही अब सरकार के मंत्री यह दावा कर रहे हैं कि सभी बातें भ्रामक है एवं गलत खबरें फैलाई जा रही है. शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हकीकत पता गर्मी बिहार के आला अधिकारियों की टीम तमिलनाडु जा रही है.
Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु जाएगी बिहार के आला अधिकारियों की टीम
तमिलनाडु में हुआ मजदूरों के साथ मारपीट में हिंसा का मुद्दा गरमा गया है. स्थापना की हकीकत को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इससे पूर्व बिहार विधानसभा में यह मुद्दा उछाल कर सरकार को घेरा था. तमिलनाडु के बीजेपी ने यह बात साफ कर दी है कि वायरल वीडियो पुरानी एवं किसी अन्य घटना की है. वही मारपीट एवं हिंसा के सभी दावों को बीजेपी नए सिरे से खारिज कर दिया. परंतु इसके पश्चात भी बिहार सरकार ने विपक्ष की मांग को मानते हुए आला अधिकारी उनकी टीम को तमिलनाडु भेजने का निर्देश दिया.
Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु सरकार एवं पुलिस का दावा
तमिलनाडु के श्रम कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को बयान दिया कि सभी दावे गलत है एवं प्रमुख खबरें फैलाई गई है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों के साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया जा रहा. उन्होंने इन तमिलनाडु को एक शांतिप्रिय प्रदेश बताया. वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु पुलिस ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा कि गलत खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tamil Nadu Violence: ग्राउंड हकीकत का पता करेगी आला अधिकारी टीम
बिहार की विशेष आला अधिकारी टीम शनिवार को तमिलनाडु पहुंचेगी तथा ग्राउंड हकीकत का पता करेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ कह दिया. बिहार से आईएएस बालामुरूगन डी के नेतृत्व में 4 सदस्य की टीम भेजी गई है.
Tamil Nadu Violence: यह अधिकारी है टीम में सम्मिलित
श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, सीआईडी के आईजी पी कन्नन एवं एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस टीम में सम्मिलित हैं. स्थानीय स्तर पर चीजों को बेहतर समझने के लिए तमिलनाडु के ही रहने वाले बाला मुरूगन डी एवं पी कन्नन को मुख्य तौर पर बिहार से तमिलनाडु भेजा गया है.
यह भी पढ़े: राज्य को तेज गति से विकास देने वाला यह बजट है: Rajesh Thakur