HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

शहीद जवान Sunil Dhan को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों का ढाढ़स बंधाया, कहा - परिजनों के साथ सरकार सदैव खड़ी रहेगी

Ranchi: Sunil Dhan: माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड जगुआर मुख्यालय, रांची में शहीद जवान सुनील धान जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

माननीय राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी एवं उनकी शहादत को नमन किया।

शहीद Sunil Dhan के परिजनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी

मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि एक जवान का शहीद होना काफी दुःखद है।ऐसी कोई भी घटना ,किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा , कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। सरकार सहयोग के लिए सदैव आपके लिए खड़ी रहेगी।

Martyr Sunil Dhan

शहीद Sunil Dhan News: नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन दिन-ब-दिन हो रहा मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के लिए उग्रवाद एक बड़ी समस्या थी। लेकिन, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से उग्रवाद का सफाया अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी । आज जो थोड़े बहुत उग्रवादी रह गए हैं, वे हताशा में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, उनकी ये मंशा भी नाकाम साबित हो रही है।

नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार मजबूत और सफल हो रहा है। उग्रवादी घटनाएं अब अंतिम सांसें गिन रही है।

खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली के रहने वाले थे शहीद सुनील धान

विदित है कि शहीद सुनील धान जी का पैतृक घर खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली में है। उनके परिवार में मां श्रीमती फगुनी उराइंन, पत्नी श्रीमती गंदरी धान और पुत्र प्रियांश धान (6 वर्ष) तथा अनिकेत धान (4 वर्ष) हैं।

Martyr Sunil Dhan

घायल जवान से अस्पताल में की मुलाकात, इलाज की ली जानकारी

माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने राज अस्पताल, रांची में भर्ती कोबरा -203 बटालियन के जवान श्री विष्णु सैनी से भी मुलाकात की और इलाज से संबंधित सारी जानकारी ,चिकित्सकों से प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों के आईईडी विस्फोट में वे घायल हो गए थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar, 3 दिवसीय झारखंड दौरे पर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button