
Kolkata: Irfan Ansari: मौलाना हाफिज कलीम एवं हाजी अनवर उल हुदा के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से मिले। मौके पर सैकड़ों की संख्या में झारखंड के उलेमाओं का एक शिष्टमंडल उपस्थित हुए।
Irfan Ansari: तीनों ही विधायक पार्टी का आन बान और शान
मौके पर मौलाना कलीम साहब ने कहां की डॉक्टर इरफान अंसारी अकलियततो की आवाज है एवं समाज के दबे कुचले वर्ग की ताकत है। वह लगातार आवाम की आवाज को बुलंदी से उठाने का काम किए हैं। आज उनकी कमी साफ झारखंड में देखने को मिल रही है। जिस प्रकार एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Irfan Ansari: आने वाले चुनाव में पार्टी को जवाब देना होगा
अपने निजी स्वार्थ के कारण तीनों ही विधायकों को फसाया गया जो काफी निंदनीय है। जिसने भी इतना घिनौना कार्य किया है उसे समाज आने वाले दिनों में सबक सिखाएगा। पूरा समाज विधायक इरफान अंसारी के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।
मौके पर हाजी अनवर उल होदा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा की रांची के हिंदपीढ़ी घटना में जिस प्रकार बेगुनाहों को मार दिया गया,उसका पुरजोर विरोध एवं आवाज उठाने का काम विधायक इरफान अंसारी ने किया। वह लगातार लोगों की आवाज उठाते रहे हैं जिस कारण वह हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहते हैं।
Irfan Ansari: जमीनी हकीकत से कांग्रेस काफी दूर
आगे उलेमाओं ने कहा कि जब बंगाल पुलिस ने थाना से ही विधायकों को छोड़ दिया था तो फिर आनन-फानन में झारखंड के कांग्रेस के ही विधायक ने केस कर कर क्यों फसा दिया। इसका जवाब उन्हें देना होगा। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ अपने नेताओं के साथ खड़ा रहना चाहिए परंतु जिस प्रकार पार्टी का रवैया रहा इससे पूरे अल्पसंख्यक समाज में गलत संदेश गया।
आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना होगा। हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द राहुल गांधी जी से मिलकर सारी बातों से उनको अवगत कराएंगे।
यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा