CrimeHeadlinesJharkhandStatesTrending

Suicide News: तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां, शव के टुकड़े 100 मीटर तक बिखरे

Palamu: Suicide News:  पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर के सुगना स्थित बैंक कॉलोनी के समीप एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

चारों के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक के करीब 100 फीट की दूरी पर बिखरे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घरेलू विवाद की वजह से आत्महत्या किए जाने का मामला बताया।

Suicide News: ममता देवी तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र खड़कपुर गांव निवासी रवि सिंह की धर्मपत्नी मनीता देवी ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर अपनी दो बेटे और एक बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके तिवारी ने कहा कि बीडी पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ने बताया कि डाउन ट्रैक पर कुछ बॉडी पड़ी हुई है। उसके पूर्व मालगाड़ी डाउन ट्रैक से गुजरी थी। अभी गाड़ी को चिन्हित नहीं किया जा सका।

Suicide News: घटना की वजह से डाउन ट्रैक पर तकरीबन घंटे भर आवागमन बाधित

महिला की पहचान हरिहरगंज थाने के खड़कपुर गांव निवासी रवि सिंह की धर्मपत्नी मनीता देवी अपने 4 बच्चे पायल उम्र 6 वर्ष, संतोषी कुमारी उम्र 3 साल, और सूरज कुमार उम्र 9 साल के साथ ट्रेन के आगे कूद गई थी। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Suicide News: घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद

मृतिका मनिता देवी की बहन सह पाटन थाना इलाके के खरसोईता गांव निवासी ने फोन कर बताया कि मनीता अपने 3 बच्चों के संग तकरीबन 20 दिन पूर्व मायके ससुराल हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़कपुर गई हुई थी। जिसके पश्चात वहां से कब लौटे कुछ नहीं कहा जा सकता। घटनास्थल पर एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। लाश के पास से चांदी का पायल, सिक्का और कुछ मिक्सर भी मिला है।

मृतका की सास सह खड़कपुर राम निवासी देवेंती कुंवर सुबह-सुबह दवा खरीदने हरिहरगंज गई थी। घर में उस वक्त कोई नहीं था। बुधवार को दिन 10:00 के पश्चात व बच्चों के साथ घर से निकली थी। घटना कैसे हुई इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मेदिनीनगर शहर थाना और जीआरपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी जांच पड़ताल के पश्चात चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया।

Suicide News:  पति पर प्रताड़ना का आरोप परिजनों ने लगाया

सतबरवा प्रखंड सा nilamber-pitamber थाना क्षेत्र के एकता गांव की मनीता देवी के अपने तीन बच्चों के साथ मेदनीनगर के रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने के पश्चात एकता गांव में हड़कंप मच गया। उनकी मौत की खबर के पश्चात लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हमेशा की तरह लड़ाई झगड़ा करने वाली सास तथा शराब के नशे में मनिता के संग मारपीट करने के आरोपी पति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। मनीता के भाई, भाभी और परिजनों ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button