New Delhi: Sudesh Mahto ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड राज्य में विकास कार्यों और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
संसद भवन में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें पुनः देश का गृह एवं सहकारिता मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी। इसके साथ ही राज्य में विकास कार्यों और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इस दौरान राज्य की जरूरतों और विषयों के बारे… pic.twitter.com/DLCPHzFl0C
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) June 27, 2024
आजसू अध्यक्ष ने राज्य की जरूरतों और विषयों के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी देश में विकास और सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.
आजसू कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा: Sudesh Mahto
आजसू कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में जाकर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलना, पलायन, मानव तस्करी और प्रशासनिक उदासीनता समेत जनमानस को आ रही अन्य समस्याओं के खिलाफ संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
इन प्रखंडों में हुआ कार्यक्रम
हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन बोकारो जिला के चास प्रखंड, लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड, गढ़वा जिला के रंका प्रखंड, सिमडेगा जिला के बोलबा प्रखंड, देवघर जिला के सारवां प्रखंड, साहिबगंज के सदर प्रखंड, गुमला जिला के सदर प्रखंड और जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. कल भी पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न प्रखंडों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन होगा.
आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम 26 जून को शुरू हुआ है और यह कार्यक्रम 6 जुलाई को समाप्त होगा.