
Ranchi: Jharkhand के खेल मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने गुरुवार को रांची स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण किया।
रांची स्थित खेलगांव का निरीक्षण कर, यहाँ संचालित Jharkhand State Sports Promotion Society (JSSPS) के पदाधिकारियों को आधारभूत संरचना के रख-रखाव तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
खेलगांव को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं… pic.twitter.com/WMECFA9wrb
— Sudivya Kumar (@kumarsudivya) April 10, 2025
उन्होंने आगामी सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से पहले स्टेडियम की समस्त आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाए। मंत्री ने रांची जिला प्रशासन से फुटबॉल ग्राउंड का शीघ्र हैंडओवर प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करने को कहा।
Jharkhand News: इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम और हाई परफॉर्मेंस सेंटर का दौरा
मोरहाबादी स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पूर्व में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा दिए गए निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने हाई परफॉर्मेंस सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने फिटनेस उपकरणों, तकनीकी संसाधनों का अवलोकन किया और खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को जाना।

Jharkhand News: खेलगांव में स्टेडियमों का निरीक्षण और JSSPS के साथ समीक्षा बैठक
खेलगांव परिसर में मंत्री ने एथलेटिक्स स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और बैडमिंटन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने Jharkhand State Sports Promotion Society (JSSPS) के अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्था द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और परिसरों के जीर्णोद्धार से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए।
Jharkhand को बनेगा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि खेलगांव को इस रूप में विकसित किया जाएगा कि भविष्य में यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पूरी तरह सक्षम हो सके।