Ranchi: OPS: सरकारी कर्मियों के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन सबसे बड़ा सहारा होता है। यह उनके बुढ़ापे की लाठी होती है । ऐसे में वे पूरे मान- सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।
झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ एवं झारखण्ड विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में धन्यवाद ज्ञापन।
पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM का स्वागत और अभिनंदन समारोह।@Rabindranathji @MithileshJMM pic.twitter.com/hFuhTp51E7— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 23, 2022
इस बाबत हमने राज्य सरकार के कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में झारखंड सचिवालय सेवा संघ एवं झारखंड विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार द्वारा यह निर्णय लिए जाने के बाद अन्य राज्यों में भी सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग उठा रहे हैं। इस अवसर पर राज्य सरकार के कर्मियों ने यह अहम फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार जताते हुए उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
OPS: यहां के संसाधनों पर स्थानीय लोगों का हक
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में संसाधनों की कमी नहीं है । यहां के लोग भी मेहनतकश है । फिर भी उनको उनका उचित हक और अधिकार नहीं मिलता है। यहां के संसाधनों का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में हो रहा है । लेकिन, हमारी सरकार अब इसे लेकर काफी गंभीर है । यहां के संसाधनों पर आदिवासियों और मूल वासियों का हक है और उन्हें हम यह देने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं , जो अनवरत जारी रहेगा, जब तक कि झारखंड को हम विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा नहीं कर देते हैं।
OPS: यह सरकार सबकी सुनेगी सबकी करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर वर्ग और तबके के प्रति सरकार की संवेदनाएं हैं । सरकार सभी की सुनेगी और सभी की करेगी, इसी संकल्प के साथ सभी के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है । हमने ऐसी योजनाएं शुरू की है , जिसकी सराहना देश के साथ विदेशों में भी हो रही है । इन योजनाओं का लाभ राज्य वासियों को मिले ,इस दिशा में हम पूरी संवेदना और तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं और आपसे सहयोग की भी उम्मीद करते हैं।
OPS: तय कर रखा है लक्ष्य, इस दिशा में नहीं रुकेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हमने लक्ष्य रख कर रखा है । इस राह में चाहे कितने भी रोड़े आए, हम ना भटकेंगे और ना ही रुकेंगे । हर हाल में राज्य को आगे ले जाएंगे । आज हम राज्य वासियों को पूरे मान सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार देने का काम कर रहे हैं।
OPS: सड़कों पर आंदोलन नहीं , शांति से समस्याओं का हो रहा है समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सेवा दे रहे किसी भी श्रेणी के कर्मी हो । पहले वे अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर सड़कों पर आंदोलन करते थे। धरना प्रदर्शन का दौर हमेशा चलते रहता था । फिर भी उनकी मांगे नहीं सुनी जाती थी ।हमारी सरकार में सभी की समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदना के साथ हो रहा है ।अब आपको सड़कों पर आंदोलन देखने को नहीं मिलेगा । हम शांति और सहानुभूति के साथ यथोचित समस्याओं का निराकरण करने का सिलसिला प्रारंभ कर चुके हैं।
_मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण_
इस मौके पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा परिसर की पेंशन वाटिका में पौधारोपण किया । वहीं सचिवालय कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को झारखंड एटलस नाम की पुस्तक सप्रेम भेंट की गई ।
झारखण्ड विधानसभा परिसर में पौधारोपण कर मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।@Rabindranathji @MithileshJMM pic.twitter.com/tGsr0BqGMw
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 23, 2022
इस कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रविंद्र नाथ महतो ने भी संबोधित किया । मौके पर मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर , विधायक श्री दीपक बिरूवा, पूर्व विधायक श्री योगेंद्र प्रसाद और विधानसभा के सचिव विशेष रूप से मौजूद थे।