HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

BJP सांसद Aditya Sahu पहुंचे ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चुटुपालू के खीराबेड़ा गांव

उत्तराखंड में सुरंग के बीच फंसे गांव के मजदूरों के परिजनों से की मुलाकात,जाना हालचाल,दिया सांत्वना, जल्द सुरक्षित घर पहुंचेंगे बेटे

Ranchi: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद Aditya Sahu आज ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चुटुपालु के खिराबेड़ा गांव पहुंचे जो जंगलों से घिरा गांव है। इस गांव के 9 लोग उत्तराखंड में मजदूरी करने गए हैं जिसमे 3मजदूर उत्तराखंड में खनन के दौरान सुरंग में फंसे हैं।

सभी सुरंग में सुरक्षित हैं और शीघ्र बाहर आकर अपने घर लौटेंगे: Aditya Sahu

आदित्य साहू ने मजदूर चरकू बेदिया की पत्नी रंजो देवी और उसके लड़के अनिल बेदिया से तथा राजेंद्र बेदिया के पिता श्रवण बेदिया और शुकाम बेदिया के पिता बढ़न बेदिया से मुलाकात कर उनका हाल चाल तथा मजदूरों के शीघ्र सकुशल घर लौटने को लेकर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुरंग से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने केलिए हरसंभव कोशिश जारी है। सभी सुरंग में सुरक्षित हैं और शीघ्र बाहर आकर अपने घर लौटेंगे।

Aditya Sahu

दिव्यांग माता पिता का सहारा उनका कमाने वाला बेटा ही है: Aditya Sahu

श्री साहू ने कहा कि गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दिव्यांग माता पिता का सहारा उनका कमाने वाला बेटा ही है। चिंता और भय में जी रहे परिजनों ने इस वर्ष दिवाली के दीए नही जलाए।

Aditya Sahu

राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि मजदूर के परिजनों की सुध लेने नही आया: Aditya Sahu

श्री साहू ने कहा कि हादसा को भले नही टाला नहीं जा सकता लेकिन सरकार में संवेदनशीलता होनी चाहिए। घटना के चार दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि,पदाधिकारी मजदूर के परिजनों की सुध लेने नही आया। श्री साहू ने प्रखंड के अंचल पदाधिकारी से बात की तथा परिजनों को हरसंभव सहायता की बात कही। श्री साहू के साथ भाजपा किसान मोर्चा के अमरनाथ चौधरी ,दिलीप मेहता,राजकिशोर साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand पवेलियन में खूब पसंद किया जा रहा है झारखण्ड का पारम्परिक परिधान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button