
Patna: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ऐसे नेताओं पर एक्शन प्रारंभ हो गया है, जिन्होंने पार्टी के निर्देशों के विरुद्ध काम किया। ऐसा ही एक दागी नेता को पार्टी से बाहर निकाल दिया।
पुलिस पर अटैक करने वाले वीरन यादव पर RJD का एक्शन, पार्टी से निकालाhttps://t.co/TgLABeetIS
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) June 10, 2024
नालंदा से RJD के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी वीरमणि कुमार उर्फ वीरन यादव को 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। वीरन यादव पर अवैध बालू खनन और पुलिस पर फायरिंग करने के गंभीर आरोप है।
RJD ने जारी किया पत्र
गिरफ्तारी के पश्चात राजद ने बड़ा फैसला लेते हुए वीरेन यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके बारे में राजद की ओर से एक पत्र भी जारी हुआ है।
इस पत्र में लिखा हुआ है कि वीरमणि उर्फ वीरान यादव, पूर्व प्रत्याशी बिहार विधान परिषद जिला नालंदा को दल की नीतियों के विरुद्ध अवैध बालू खनन और पुलिस पर गोली चलाने के वजह से दल की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। लेटर पर बिहार रजत अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर भी है।