Ranchi: 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को अपहरण 2:00 बजे टाउन हॉल डालटेनगंज पलामू में झारखंड प्रदेश Congress कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी की अध्यक्षता में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत पलामू प्रमंडल के तीन जिला पलामू गढ़वा लातेहार की समीक्षा बैठक आहूत की गई l
आज डाल्टनगंज टाउन हॉल में पलामू प्रमंडल में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत तीनों ज़िला पलामू, गढ़वा, लातेहार की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी की अध्यक्षता में हुई।
1/2 pic.twitter.com/7PIxNUMqbO
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) July 31, 2023
जिस में तीनों जिला के प्रभारी महासचिव वा तीनो जिला के अध्यक्ष विधान सभा के प्रभारी सचिव सभी pcc डेलीगेट उपस्थित रहे l साथ ही संगठन शशक्तिकरण अभियान के तहत सभी प्रखंड अध्यक्ष मंडल इस समीक्षा बैठक में शामिल हुवे l
Congress News: विधानसभा प्रभारी, प्रखंड के प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में नियमित रूप से जाएं
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी प्रखंड अध्यक्ष से एक एक कर प्रखंड कमीटी मंडल कमिटी पंचायत और बूथ कमीटी के ऊपर चर्चा किया, और सभी से कमिटी की जानकारी लिया l साथ ही सभी को निर्देश दिया की जो प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड पंचायत कमिटी, बूथ कमिटी अभी तक जिला अध्यक्ष को नहीं सौंपा है वे लोग एक हफ्ते के अंदर कमिटी बना कर जमा करें l आगे उन्होंने यह भी निर्देश दिया की जो विधानसभा प्रभारी हैं प्रखंड के प्रभारी हैं वो अपने प्रभार क्षेत्र में नियमित रूप से जाएं l
और वहां के लोगों की समस्या को सुनकर संधान करें l उन्होंने आगे यह भी निर्देश दिया की भारत जोड़ो की बात आम आदमी के साथ कार्यक्रम को लेकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के पास जाकर मिलें और भारत जोड़ो की बात आम लोगों के साथ सांझा करें l
Congress news: भाजपा के लोग तिलमिलागाए
प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा को हराना है तो हमें अपने आप को हर हाल में मजबूत करना होगा तभी जाकर 2024 में कामयाबी मिलेगी , भाजपा की जब से केंद्र में सरकार बनी तब से लेकर आज तक हर मोर्चे पर फेल रही है l राहुल गांधी जी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरानभाजपा का विचार धारा और केंद्र सरकार की नाकामयाबीयों को उजागर किया है l जिसे भाजपा के लोग तिलमिलागाए और आननफानन में राहुल गांधी जी सांसद की सदास्यता को खत्म करादीया l
Congress news: मानीपूर हिंसा का जिम्मेदार भाजपा, केन्द्र सरकार और मनीपुर सरकार है
भाजपा के लोग राहुल गांधी जी से डरे हुवे हैं क्यूंकि वो लगातार भाजपा के घोटालों को उजागर करते रहे हैं l आप सभी जानते की मणिपुर में हिंसा होती रही है और वहां की भाजपा की सरकार मूकदर्शक बनी रही , सैकडों की तादाद में लोगों की जानें चली गई लोगों का घर जल गया महिलाओं की इज्ज़त लूटीगई लोग घर से बेघर हो गए l मानीपूर हिंसा का जिम्मेदार भाजपा, केन्द्र सरकार और मनीपुर सरकार है l
मणिपुर हिंसा को लेकर I.N.D.A. गटबंधन के सभी दल मिलकर 1 अगस्त को सभी ज़िला मुख्यालय में धरना देंगे , साथ ही रांची में राजभवन के समीप धरना पर बैठेंगे धरना के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे l
बैठक में प्रभारी महासचिव विजय चौबे विनय सिंहा दीपू सत्यनारायण सिंह, पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी जी, पूर्व विधायक बिट्टू सिंह, अमूल्य नीरज खालको,प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक,मुनेश्वर उंराव , अबैदुल्लाह अंसारी, दीनानाथ तिवारी ,
विमला देवी , अमृत शुक्ला , जीवन सिंह , पप्पू अज़हर , अरविंद तूफानी श्रीकांत तिवारी, रामाशीष पांडे, कामेश्वर तिवारी, अलख निरंजन चौबे लक्ष्मी तिवारी आशिक अंसारी पूर्णिमा पांडे बडू दुबे , पप्पू पासवान धनंजय तिवारी, रमेश चीनी, विनोद तिवारी, जीवन सिंह जितेंद्र कमलापुरी, मुकेश सिंह,सोनू खान, हरशशाहनी मिथलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे l