HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

तुष्टिकरण के नाम पर धुर्वीकरण नहीं होता तो डुमरी उपचुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होते: Sudesh Mahto

पार्टी ने अपनी सोच और स्थिति को स्थापित किया है

रांची/गिरीडीह : Sudesh Mahto: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट होता है कि तुष्टिकरण के नाम पर धुर्वीकरण नहीं होता तो परिणाम हमारे पक्ष में होता। इस उपचुनाव में अनुकूल वातावरण नहीं था।

डुमरी उपचुनाव में हमने डुमरी की जनता का दिल जीता है: Sudesh Mahto

विपरीत परिस्थिति में इतना जनादेश मिलना साधारण नहीं, डुमरी उपचुनाव में हमने डुमरी की जनता का दिल जीता है। उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने डुमरी इसरी बाजार स्थित तेरापंथी कोठी में आयोजित डुमरी उपचुनाव समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, सभी पंचायत प्रभारी, स्थानीय पंचायत प्रभारी और सभी ग्राम प्रभारी उपस्थित रहें।

डुमरी की जनता ने अपने कदम हमारे गठबंधन की ओर बढ़ा दिए हैं: Sudesh Mahto

इस बैठक में डुमरी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में वोट करने के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि डुमरी की जनता ने अपने कदम हमारे गठबंधन की ओर बढ़ा दिए हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। डुमरी उपचुनाव के माध्यम से पार्टी ने अपनी सोच और स्थिति को स्थापित किया है।

मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमा कांत रजक, डॉ देवशरण भगत, यशोदा देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button