Patna: बिहार के सीएम Nitish Kumar इन दिनों चुनावी सभाएं करने में काफी मसरूफ है। इन दोनों सभाएं करने के लिए वह जगह-जगह का दौरा कर रहे हैं।
Bihar CM Nitish Kumar’s Helicopter Runs Out Of Fuel During Election Campaign #CMNitishKumar #Bihar https://t.co/1YjYNctOAJ
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) May 26, 2024
स्थानीय गांधी मैदान में चुनावी सभा में पहुंचे सीएम के हेलीकॉप्टर में तेल खत्म होने के वजह से उन्हें सड़क मार्ग से चैनपुर और उसके बाद पटना लौटना पड़ा।
सीएम नीतीश कुमार रविवार की दोपहर मसौड़ी के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे सभा खत्म होने के पश्चात वह हेलीकॉप्टर पर सवार होने जा रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि हेलीकॉप्टर में तेल खत्म हो गया है। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी भी जताई।
सूत्रों की माने तो पटना से मसौढ़ी के लिए उड़ान भरने के पूर्व पायलट हेलीकॉप्टर में तेल डलवाना भूल गया था। परंतु इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बाद में मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से धनरूआ होकर चैनपुर जाना पड़ा।
बाद में पटना से फिर वह हेलीकॉप्टर से पुनपुन के लखन में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए। इधर एसडीओ अमित कुमार पटेल ने मसौढ़ी में सीएम के हेलीकॉप्टर के तेल खत्म होने की बात से इंकार की। उन्होंने बताया कि किस कारण से वह मसौढ़ी से सड़क मार्ग से चैनपुर गए, उसे बात की उनके पास कोई जानकारी नहीं है।