
Ranchi: हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि रांची-पुणे Indigo के एक विमान को एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के बाद नागपुर हवाईअड्डे पर अनिर्धारित लैंडिंग करनी पड़ी।
Ranchi-Pune IndiGo flight diverted to Nagpur due to medical emergency https://t.co/nkL2Lh9IC5
— Newsd (@GetNewsd) March 17, 2023
Indigo Airlines: यात्री को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
उन्होंने बताया कि विमान को बृहस्पतिवार रात 10 बजे नागपुर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया। यात्री को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इंडिगो के प्रवक्ता को भेजे गए एक सवाल के जवाब का इंतजार है।