
रांची ग्रामीण पुलिस (Ranchi Police) ने रातु थाना क्षेत्र में 11 जुलाई 2025 को हुए चोरी कांड संख्या 260/2025 का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। सिमलिया इलाके में एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 11.07.2025 को रातु थाना अंतर्गत ग्राम सिमलिया के एक बंद घर में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गृहभेदन किया गया था। उक्त काण्ड का उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गई सामानों की बरामदगी हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा… pic.twitter.com/o7JUpM7Sy3
— Ranchi Police (@ranchipolice) July 16, 2025
Ranchi Police: चोर, खरीददार और सुनार – पूरा नेटवर्क पकड़ा गया
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –
-
तीन सक्रिय चोर
-
एक टीवी खरीदने वाला व्यक्ति
-
एक सोना गलाने वाला सुनार
इनमें से एक आरोपी पहले भी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई जैसे गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है।
Ranchi Police: बरामद हुआ चोरी का सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किए हैं:
-
चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी
-
सोने के आभूषण
-
टेलीविजन सेट
-
मोबाइल फोन
-
सलाई रिंच और पेचकस जैसे औजार
Ranchi Police: आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
पवन कुमार
-
कौशल सिंह
-
राजा साव
-
सुनील कुमार उर्फ अनु यादव
-
संतोष कुमार सोनी
नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस पूरे चोरी नेटवर्क की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह गैंग और अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है।
यह भी पढ़े: हूल दिवस पर हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को लेकर गरमाई Jharkhand की राजनीति



