HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Ranchi News: किसी से डरे बगैर जोश उत्साह से मनाएंगे सरहूल और रामनवमी खूब बजेगा डीजे: श्री सनातन महापंचायत

Ranchi: श्री सनातन महापंचायत रांची से राज्य भर के लोगों को बिना किसी भय के पूरे उत्साह जोश के साथ सरहूल रामनवमी चैती नवरात्रा का आनंद लेने की अपील की.

Ranchi News: हर कोई उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ इसे मनाना चाहते हैं

महापंचायत के अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने गुरुवार को श्री दिगंबर जैन भवन में प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक संयोग है कि अभी एक साथ हिंदू नव वर्ष सरहूंल रामनवमी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है त्यौहार का आनंद किसी भी प्रतिबंध जटिल के दायरे में मनाना आनंददायक नहीं हो सकता है हर कोई उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ इसे मनाना चाहते हैं.

रांची सहित सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों से अपील है कि वह इस तरह के अनुशासित तरीके से रामनवमी और दूसरे त्यौहार को आनंद ले ताकि अगली पीढ़ी भी इसे सीखें रामनवमी राम भक्त किसी से भय के बगैर जुलूस का भी आनंद लेंगे इस तरह से त्यौहार का आनंद ले कि उदाहरण प्रस्तुत हो.

Ranchi News: रामनवमी जुलूस को राजभर की लोग देखने आते हैं

श्री ओझा ने कहा कि श्री महावीर मंडल 1929 में स्थापित हुआ था 2028 में 100 वर्ष हो रहा है रामनवमी जुलूस को राजभर की लोग देखने आते हैं रांची की जनता खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

अभी रांची में लाइसेंस धारी 90 अखाड़े हैं कल तक जिन मोहल्ले में 20000 से आबादी थी वह 200000 से अधिक हो गई है ऐसे में नए अखाड़ों को भी लाइसेंस आवंटित किया जाने की बात कही 24 मार्च को सरहुल का जुलूस रांची में निकलेगा इसके लिए सनातन महापंचायत फिरायला लाल चौक पर न सिर्फ उसे उत्साहवर्धन करेगा बल्कि नाचेंगे भी झूमेंगे भी.

Ranchi News: प्रशासन को सुरक्षा की भी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो

इसके जरिए राज्य की समृद्धि संस्कृति का संदेश और मजबूत होगा सरहूल और रामनवमी को लेकर महापंचायत रांची जिला प्रशासन और पुलिस के साथ जरूरी सहयोग करने का भी तैयार है. रांची के प्रशासन को निवारनपुर राजेंद्र चौक में हो रहे कार्य को देखते हुए वहां पर सुरक्षा की भी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो.

सभी अखाड़े धारी से सख्त निर्देश है जो अखाड़े धारी झंडा उठाते हैं वह शराब का सेवन ना करें और शोभायात्रा में शामिल तमाम राम भक्तों से और खिलाड़ी अपील है शराब का सेवन ना करें. महापंचायत का भव्य रामनवमी मुख्य शोभा यात्रा हजारों की संख्या में पंडरा बजरा पिस्का मोर रातू रोड महावीर चौक मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर पहुंचेगी.

27 मार्च को श्री सनातन महापंचायत द्वारा श्री महावीर मंडल के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामनवमी सिंगार समिति चैती दुर्गा पूजा महासमिति सभी अखाड़े धारी को महावीर चौक पर सम्मानित किए जाएंगे l

आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्री सनातन महापंचायत के संयोजक मंडल के अशोक पुरोहित संजय मिनोचा संजय कुमार जयसवाल शशांक राज संजय महतो रामबालक तिवारी श्याम चौधरी मणिकांत राव रामाशंकर तिवारी शुभम जयसवाल तरुण कुमार जयसवाल सहित अखाड़ा धारी उपस्थित रहे l

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button