New Delhi: कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के ज़रिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के ज़रिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।
मैंने हमेशा…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2024
हाल ही में यूपीएससी की तरफ से निकल गई रिक्रूटमेंट कल जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार बड़े पदों पर रिक्वायरमेंट यूपीएससी के स्थान पर आरएसएस कर रही है.
आरक्षण खुलेआम छीना जा रहा है: Rahul Gandhi
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी ने हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपीएससी के स्थान पर आरएसएस के जरिए लोक सेवकों की रिक्रूटमेंट कर संविधान पर हमला कर रहे हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लैटरल एंट्री के जारी भर्ती पर खुलेआम एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्ग आरक्षण छीना जा रहा है.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
प्रतिभाशाली युवाओं के हक पर डाला जा रहा है डाका: Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने हमेशा यह बात कही है कि टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है. इसे सुधारने की जगह लैटरल एंट्री के जरिए उन्हें शीर्ष पदों से और भी दूर किया जा रहा है. यह यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के हक पर डाका एवं वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है.
इंडी गठबंधन इसका मजबूती से करेगा विरोध: Rahul Gandhi
आगे राहुल गांधी ने कहा “चांद कॉर्पोरेट के प्रतिनिधि निर्णायक सरकारी पदों पर बैठकर क्या करना में करेंगे, इसका नया उदाहरण से भी है, जहां निजी क्षेत्र से आने वाले को पहली बार चेयरपर्सन बनाया गया. प्रशासनिक ढांचे एवं सामाजिक न्याय दोनों को चोट पहुंचाने वाले इस देश विरोधी कदम का इंडी गठबंधन मजबूती से विरोध करेगा.”