Patna: Prashant Kishor जनसुराज पद यात्रा पर हैं। इस दौरे के दौरान वह जमीन पर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
Prashant Kishor’s big attack on Tejashwi Yadav, said – ‘Lalu ji’s boy is 9th pass and he is Deputy Chief Minister’ https://t.co/CKnkLYYwCl
— Patna Times Now (@patnatimesnow) October 8, 2022
उनका कहना है कि 3500 किलोमीटर का सफर तय कर वह बिहार के कोने-कोने में जाएंगे. यहां के लोगों की बात करें तो पीके तमाम राजनीतिक दलों पर हमले कर रहा है,बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी जनसुराज पद यात्रा पर हैं.
Prashant Kishor 3500 किलोमीटर का सफर तय कर वह बिहार के कोने-कोने में जाएंगे
इस दौरे के दौरान वह जमीन पर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि 3500 किलोमीटर का सफर तय कर वह बिहार के कोने-कोने में जाएंगे. यहां के लोगों की बात करें तो पीके तमाम राजनीतिक दलों पर हमले कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
Prashant Kishor:
“Lalu Ji’s son is 9th Pass but He is the Deputy CM of Bihar.”pic.twitter.com/Ed59MinDeb
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) October 7, 2022
पश्चिमी चंपारण के धनौजी पहुंचे प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों से बात करते हुए कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वह उपमुख्यमंत्री हैं. अगर आपका बच्चा 9वीं पास है तो क्या उसे चपरासी की नौकरी मिलेगी?
Prashant Kishor ने नीतीश कुमार को भी बनाया निशाना
बता दें कि इससे पहले यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था. यहां लोगों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया था कि नीतीश कुमार एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा है कि 2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली आए और कहा कि हमारी मदद कीजिए. 2015 में हमने उसे जिताने में अपना कंधा लगाया, बस 10-15 दिन पहले फोन किया और कहा कि हमारे साथ काम करो, हमने कहा कि यह अभी नहीं किया जा सकता है। एक बार जिन लोगों से वादा किया गया है कि उन्हें 3500 किमी पैदल चलकर गांव-गांव जाना है, वे वही करेंगे।
Prashant Kishor ने नीतीश के साथ काम किया है,
प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. नीतीश से मतभेद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सार्थक भागीदार बनना और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करना मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘अब समय आ गया है कि ‘रियल मास्टर’ यानी लोगों के मुद्दों और जनता सूरज के रास्ते को बेहतर ढंग से समझने के लिए और बिहार को तरक्की की लाने के लिए साथ आए।
यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा