BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar में 33 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री देंगे खास सौगात

Patna: Bihar के 33 रेलवे स्टेशनों को पीएम नरेंद्र मोदी खास सौगात देने जा रहे हैं. असल में प्रधानमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 554 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे.

इन रेलवे स्टेशनों के विकास की तैयारी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत की जा रही इसके साथ ही देशभर में 1585 से ज्यादा नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज एवं आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें बिहार के 33 रेलवे स्टेशन और 72 आरओबी एवं आरयूबी/एलएचएस लिमिटेड हाइट सबवे सम्मिलित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडलों के अंतर्गत 3029 करोड रुपए की लागत से कुल 38 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 29 आरओबी और 50 आरयूबी/एलएचएस का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा.

Bihar News: ऐसी होगी स्टेशनों पर सुविधाएं

“अमृत भारत स्टेशन” योजना के नाम से रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए नई नीति बनाई है. इन स्टेशनों पर प्रवेश एवं विकास द्वारा, फुटओवर ब्रिज, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्धोषणा प्रणाली, बैठने की व्यवस्था, सुंदरीकरण, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, भवन, स्वच्छता व्यवस्था एवं पहुंच पथ आदि जरूरी विकास कार्य किया जाएगा ताकि यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा सके और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button