
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के दौरान एक भावनात्मक संबोधन दिया।
आरजेडी-कांग्रेस के नेता बिहार की जिस गली और शहर में जाएं, तो उन्हें ये जरूर सुनाई पड़ना चाहिए… pic.twitter.com/x5evRkW9PN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
अपने भाषण में, उन्होंने विपक्षी दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर ‘मां की गाली’ देने को लेकर जमकर निशाना साधा और बिहार की जनता से इस अपमान का जवाब देने की अपील की।
PM Modi News: जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने बिहार में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की नई पहल, जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस संघ का उद्देश्य जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कम ब्याज दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की और कहा कि यह कदम ग्रामीण महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, “सशक्त महिलाएं विकसित भारत का प्रमुख आधार हैं।”
इस योजना के तहत, लगभग 20 लाख महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि मिलेगी, जिससे उनकी निजी वित्तीय संस्थानों पर निर्भरता कम होगी।
मां का अपमान बिहार नहीं सहेगा: PM Modi
अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने हाल ही में एक विपक्षी मंच से अपनी दिवंगत माता के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने भावुक होकर कहा, “यह अपमान सिर्फ मेरी मां का ही नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।” उन्होंने कहा कि बिहार की मातृशक्ति, जो गंगा, कोसी और छठी मैया जैसी देवियों की पूजा करती है, इस तरह के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी नेताओं को ‘शाही खानदान में पैदा हुए लोग’ बताते हुए कहा कि वे गरीब मां के त्याग और उनके बेटे के दर्द को नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि विपक्ष की यही सोच उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है।
जनता से मांगा जवाब
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे उन नेताओं से सवाल करें, जिन्होंने ‘मां का अपमान’ किया है। उन्होंने बिहार की जनता से इस अपमान की जवाबदेही तय करने की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग



