प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को जान से मारने की धमकी देने वाले वासेपुर के न्यू मटकुरिया के फजलुल हक रोड निवासी मिर्जा नदीम बेग के घर की रविवार को धनबाद बैंक मोड़ पुलिस ने तलाशी ली।
तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान पुलिस को नहीं मिला। बैंक मोड़ थानेदार लव कुमार ने नदीम के पिता आरिफ बेग और उसके भाई मासूम रजा को थाने बुलाकर घंटों पूछताछ की। वहीं नदीम से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने मालिक को फंसाने के लिए पीएम मोदी को धमकी भेजी थी।
Threat to PM Modi: पुलिस को भेजा था मैसेज
बता दें कि नदीम को शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर से पकड़ा गया था। आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेज कर बताया था कि उसकी कंपनी का मालिक धनबाद में हथियार की फैक्ट्री चलाता है। उसका मालिक प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहा है। वह ट्रेन में भी विस्फोट करने की योजना बना रहा है।
PM Modi News: मालिक को फंसाने के लिए रची साजिश
मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन अजमेर में मिलने पर अजमेर पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद नदीम को दबोच लिया गया था। पूछताछ में पता चला कि नदीम गुजरात के पालनपुर की एक कंपनी में काम करता है। कंपनी के मालिक से विवाद के बाद उसने अपने मालिक को फंसाने के लिए यह मैसेज भेजा था। वह अजमेर से दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
PM Modi News: सऊदी अरब में काम कर चुका है नदीम बेग
बैंक मोड़ पुलिस ने जब नदीम के पिता आरिफ और भाई मासूम रजा से पूछताछ की तो पता चला कि नदीम सऊदी अरब में भी काम कर चुका है। मासूम अपने घर पर ही मैरेज हॉल चलाता है। परिजन यह भी बता रहे हैं कि नदीम की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं रहती है। इस वजह से गल्फ कंट्री में उसका काम छूट गया था। उसकी पत्नी कोराना काल के दौरान ही अपने मायके गिरिडीह चली गई। फिलहाल पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है।
करीब चार साल से नदीम गुजरात में रहकर काम कर रहा है। वह धनबाद कम ही आता है। पुलिस नदीम के घरवालों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़े: CM Hemant Soren एक्शन मोड में झारखंडआंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा