Gumla: नक्सली संगठन PLFI ने गुमला के जाने माने सर्जन डॉ सौरभ प्रसाद से 50 लाख रुपये की लेवी की मांग की है. डॉ सौरभ की सूचना के पश्चात गुमला थाना की पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप और फसिया निवासी शिवा चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर कारावास भेज दिया. इन दोनों के पास से PLFI का लेटर पैड और प्रिंटिंग मशीन भी बरामद किया गया है.
PLFI ने डॉक्टर से मांगी 50 लाख की लेवी, दो नक्सली गिरफ्तार#JharkhandNaxalNews #PLFI #JharkhandNews #Gumla https://t.co/PCUaKu5w61
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) November 1, 2022
PLFI: नक्सलियों ने 50 लाख की मांग थी लेवी
इस प्रकरण में SDPO मनीषचंद्र लाल ने कहा कि नक्सलियों ने PLFI के नाम से डॉ सौरभ प्रसाद द्वारा संचालित केयर एडवांस हॉस्पिटल, गोकुल नगर, गुमला में 31 अक्टूबर, 2022 को के गेट में पोस्टर चिपकाया था. इसमें फ़ौरन 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गई. इसकी ख़बर पुलिस को हुई. पुलिस ने प्रकरण का इन्वेस्टीगेशन शुरू की. कुछ दिन पूर्व श्रवण गोप कारावास से जमानत पर बाहर निकला है. उसपर पूर्व से एक दर्जन केस दर्ज है.
श्रवण को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने शिवा के संग मिलकर पोस्टर चिपकान और 50 लाख रुपये की लेवी मांगने की इनफार्मेशन दी. इसके पश्चात पुलिस ने श्रवण के संग शिवा को पकड़कर कारावास भेज दिया. दोनों नक्सली और लोगों लोगों से भी लेवी मांगने की प्लान बनाये थे. परन्तु, उससे पहले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया