Ranchi: CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी की अध्यक्षता में काज़ी इमारत-ए-शरिया मुफ्ती अनवर कासमी साहब, नाज़िम इदारा-ए-शरिया मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी साहब, जमीअत उलेमा-ए-झारखण्ड के महासचिव मौलाना असगर मिसबाही साहब, मजलिस उलेमा-ए- झारखण्ड के महासचिव मुफ़्ती मोहम्मद ताल्हा नदवी ने मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी की अध्यक्षता में काज़ी इमारत-ए-शरिया मुफ्ती अनवर कासमी साहब, नाज़िम इदारा-ए-शरिया मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी साहब, जमीअत उलेमा-ए-झारखण्ड के महासचिव मौलाना असगर मिसबाही साहब, मजलिस उलेमा-ए- झारखण्ड के
1/2 pic.twitter.com/45ncmNYjAj— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 7, 2024
उन्होंने CM को अल्पसंख्यकों के सामाजिक विकास से सम्बंधित मुद्दों से अवगत कराया एवं आगामी 16 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी के जुलुस-ए-उर्स में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
यह भी पढ़े: Champai Soren ने पोटका में भारी भीड़ जुटाई, झारखंड में ‘परिवर्तन की लहर’ का स्वागत किया
मौके पर हाजी फिरोज, मोहम्मद असलम, अय्यूब राज़ा खान, अनवर आलम, नदीम इक़बाल, अज़हर अहमद खान भी मौजूद रहें।