BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Pappu Yadav ने कहा “कौन है बाबा हम नहीं जानते!”

Patna: धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर जाप प्रमुख Pappu Yadav और जगदानंद सिंह ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके पश्चात मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में उनके और जगदानंद सिंह के विरुद्ध परिवाद दायर हो गया है।

हम‌ केवल रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद जैसे आध्यात्मिक गुरु को मानते हैं: Pappu Yadav

वही केस दर्ज होने के पश्चात जब मीडिया ने पप्पू यादव से इस प्रकरण पर प्रश्न पूछा तो पप्पू यादव ने सीधे कहा हाथी चले बाजार, कुत्ता भोके हजार। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में अग्नि कांड पीड़ित मरीजों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा कौन हैं, हम नहीं जानते। हम‌ केवल रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद जैसे आध्यात्मिक गुरु को मानते हैं।

इससे पूर्व भी कई बाबा हुए, वे सब किसी ना किसी मामले में फंसते चले गए: Pappu Yadav

पप्पू यादव ने कहा इससे पूर्व भी कई बाबा हुए, वे सब किसी ना किसी मामले में फंसते चले गए, उनके सामने नेता सब नाचता था, वर्तमान में उनकी हालत क्या है। मैंने शुरुआत से कहा है आसाराम और राम रहीम जैसे बाबाओं को फांसी दे देना चाहिए। वही जॉब प्रमुख पप्पू यादव ने बोला कि बागेश्वर धाम वाले बाबा से प्रवचन शुरू होने पर हजारों का न्याय जल बोझी करने लगेगी, उसमें सिर्फ गरीब और पिछड़े परिवार की बेटी बहू शामिल होती है। उसमें किसी डीएम की बेटी या किसी नेता की पत्नी या बड़े अफसरों की बेटी क्यों नहीं जाती?

pappu yadav

13 मई से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका दरबार लगने वाला है: Pappu Yadav

अभी अभी बता दे कि आगामी 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित सुरेंद्र शास्त्री पटना आने वाले हैं, 13 मई से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका दरबार लगने वाला है। लेकिन उनके आगमन को लेकर बराबर सियासत गरमाई हुई है। आरजेडी नेता लगातार उनको लेकर विवादित टिप्पणियां कर रहे हैं, वही पप्पू यादव ने भी उनको लेकर बयानबाजी की थी। जिसको लेकर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता अनिल सिंह ने उनके विरुद्ध परिवाद दायर किया था। प्रकरण को लेकर अगली सुनवाई 16 मई को होने वाली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: चेन स्नैचरों को संसाद सुशिल सिंह ने पीछा कर पकड़ा , 3 गिरफ्तार, 1 सोने की चेन बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button