Patna: कांग्रेस मैं सम्मिलित हुए Pappu Yadav ने नामांकन प्रचार दाखिल करने की डेट को बढ़ा दिया है. 2 अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल को पप्पू यादव अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.
पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब भारी संख्या में अपने बेटा को आशीर्वाद देने आइए और पटना-दिल्ली को बता दीजिए पूर्णिया को नेता नहीं, बेटा चाहिए! 🙏
.
.#पूर्णिया_मांगे_पप्पू_यादव #PappuYadav #प्रणाम_पूर्णिया pic.twitter.com/xFy3a2KmGV— INC Pappu Yadav Social Media Bihar (@japlsocialmedia) April 1, 2024
बता दे कि पप्पू यादव अभी कांग्रेस के इशारे का इंतजार कर रहे हैं. उनकी आलाकमान से लगातार बात हो रही है. इसके साथ ही पप्पू यादव आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव से भी पूर्णिया सीट पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं. पप्पू यादव को अभी भी आशा है कि उनकी बात को माना जाएगा.
कांग्रेस के लिए पूर्णिया सीट छोड़ दे: Pappu Yadav
वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देश में पहले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की जनता की ओर से प्रस्तावित नामांकन तारीख 2 अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल हो गई है. इसमें आप सभी सम्मिलित हों एवं आशीष दें. आगे उन्होंने लिखा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू जी से पुणे अपील है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और कांग्रेस के लिए सीट छोड़ दें.