
रांची– रामनवमी महोत्सव के मद्देनजर राज्य में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर CM श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM का निर्देश दहशतगर्तों पर कड़ी नजर रखी जाए। परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर व्यवधान ना हो यह सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री ने रामनवमी के मद्देनजर अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। pic.twitter.com/rresQZCAji— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 5, 2025
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसी भी हाल में राज्य में अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि रामनवमी महोत्सव का आयोजन पारंपरिक, शांतिपूर्ण और भाईचारे की भावना के साथ हो। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे इलाकों की पहचान कर चौकसी और सतर्कता बढ़ाई जाए।
डीजे बजाने पर अदालत का आदेश अखाड़ा समितियों को दें: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे बजाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति सभी लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आदेश का उल्लंघन न हो और यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर क्या कार्रवाई होगी, इसकी जानकारी भी समितियों को दी जाए।
शोभायात्रा में बाइक रैली पर सख्त रोक
मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर पिछले कुछ वर्षों में उभर रही बाइक रैली की नई परंपरा को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियों से आम जनमानस और आयोजकों की सुरक्षा को खतरा होता है, इसलिए इन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
निगरानी और समन्वय की पुख्ता व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से शोभायात्रा की पूरी निगरानी की जाए। भौतिक सत्यापन और लगातार फील्ड इनपुट लेते रहने की हिदायत दी गई। शांति समितियों के साथ समन्वय बनाए रखने और धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी आपत्तिजनक गाने को न बजाने की अपील करने के निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था बिगड़ने पर तत्काल कार्रवाई: CM
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि यदि किसी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती दिखे, तो कंट्रोल रूम को त्वरित जानकारी दी जाए। साथ ही, जरूरत पड़ने पर कुछ समय के लिए म्यूजिक सिस्टम बंद कर स्थिति नियंत्रण में लाने की बात भी कही गई।
परंपरा का सम्मान, नई चुनौतियों पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी की परंपराओं के अनुरूप हो रहे आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा न आए, यह सुनिश्चित किया जाए। वहीं, परंपरा से हटकर हो रहे ऐसे आयोजन, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकते हैं, उन पर अविलंब रोक लगाई जाए।
अफवाहों से निपटने की तैयारी: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई हो और जनमानस तक सकारात्मक संदेश पहुंचाने की व्यवस्था रहे। उन्होंने यह भी कहा कि दहशतगर्तों पर कड़ी नजर रखी जाए और समुदायों के बीच झड़प या तनाव की स्थिति को किसी भी कीमत पर पनपने न दिया जाए।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन श्री संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन श्री एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच श्री प्रभात कुमार, एसपी ऑपरेशन श्री अमित रेणु सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिलों के उपायुक्त, एसएसपी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है – अमन, शांति और परंपराओं का सम्मान।