केरेडारी: NTPC: बिरसा सेना विस्थापित मोर्चा चट्टी बारियातू के बैनर तले दिन बुधवार को 6 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सड़क पर काला बिल्ला लगाकर उतर गए।
चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना से विस्थापित हो रहे ग्रामीणों ने ग्राम जोरदाग, झुमरीटांड़, चट्टी, पगार, नावाडीह, काबेद समेत कई ग्राम से होते हुए हाथों में कंपनी के खिलाफ बैनर पोस्टर एवं काला बिल्ला लगाकर एनटीपीसी कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
NTPC के दलाल होश में आओ के बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे
ज्ञातव्य हो कि विगत 2 जनवरी से विस्थापित ग्रामीण रैयत अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम जोरदाग झुमरीटांड़ मे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू करने, सीसीएल के तर्ज पर एक करोड़ मुआवजा देने, पुलिस प्रशासन पर झूठा केस कर दबाव डालने, एनटीपीसी के दलाल होश में आओ के बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
लोगों ने NTPC को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया तो कंपनी के अधिकारियों ने डरा धमका कर भगाना चाहा
रैली के शक्ल में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एनटीपीसी चट्टी बारियातू के क्षेत्रीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया तो कंपनी के अधिकारियों ने डरा धमका कर भगाना चाहा लेकिन ग्रामीण रैयत अपनी मांगों पर अड़े रहे इस दौरान कंपनी प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली लेकिन विस्थापित रैयत अपनी मांगों को लेकर मजबूती के साथ खड़े रहे जिसके बाद कंपनी प्रबंधन को बा मजबूरन लोगों का ज्ञापन लेना पड़ा।
NTPC News: चट्टी बारियातू खनन परियोजना का 90% काम स्थानीय को दिया जाए
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कहा कि मेरे द्वारा लोगों के हक एवं अधिकार के लिए की गई लड़ाई एवं जनता की मांगों को पूरा करने के प्रयास के दौरान ही पूर्ववर्ती सरकार ने मुझे जेल भेजने का कार्य किया। हम कंपनी के खिलाफ नहीं बल्कि उनके नीतियों के खिलाफ है। सीसीएल के तर्ज पर करोड़ रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा एवं नौकरी का प्रावधान एनटीपीसी में भी होना चाहिए।चट्टी बारियातू खनन परियोजना का 90% काम स्थानीय को दिया जाए, खनन परियोजना में बाहरी लोग लोगों को काम मिले ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से राम कुमार दुबे, लाला सोनी, मोहम्मद तसलीम, तपेश्वर साव, मोहम्मद राजा, मोहम्मद इसराइल, उमेश साव, शिवनाथ प्रसाद गुप्ता,संतोष राम, विनय साव,प्रिंस गुप्ता, बाबूलाल राम, विनोद राम, बलकु टाना भगत, वर्षा कुमारी, रीना देवी, बैजंती देवी,विमला देवी, बेबी देवी, अनीता देवी, उर्मिला देवी, बुधनी देवी, मालती देवी, फूलमती देवी, सुकरी देवी, मौसमत जीरा देवी, कविता देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, रीना देवी, संगीता देवी, ममता देवी ,हेमा देवी, कुंती देवी, तेतरी देवी ,पूनम देवी, शांति देवी, झलवा देवी समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न