NTPC चट्टी बारियातू परियोजना मे शांतिपूर्ण संवैधानिक और गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक ग्रामीणों पर विगत 10 दिनों में दर्ज किए 8 फर्जी मुकदमे
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- एनटीपीसी कंपनी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने बेगुनाह गरीबों पर किया मुकदमा दायर, बिना नोटिस दिए रात के अंधेरे मे बेगुनाहों को भेज दिया जेल
हजारीबाग/केरेडारी:- NTPC चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना एवं उनके अधीनस्थ कार्य कर रहे अनेकों कंपनियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने हक अधिकार के लिए उठाए जाने वाली आवाज को दबाने के लिए लगभग 200 से अधिक लोगों पर कई मामलों में आरोपी बनाकर विगत 10 दिनों में 8 से अधिक फर्जी मुकदमे कंपनी प्रबंधन ने बेगुनाह गरीबों के ऊपर दर्ज किया।
विगत 10 दिनों में 8 से अधिक फर्जी मुकदमे एनटीपीसी कंपनी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने संवैधानिक गांधीवादी तरीक़े से विरोध कर रहे बेगुनाह गरीबों के ऊपर किए। मुकदमा दायर होने के दूसरे दिन ही बिना नोटिस दिये रात के अंधेरे में घर से बेगुनाहों को उठाकर जेल भेज दिया गया।@HemantSorenJMM pic.twitter.com/4sZgxuC2tU
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) February 19, 2023
NTPC News: अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा
उक्त क्षेत्र के ग्रामीण अपने जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण संवैधानिक गांधीवादी तरीके से कंपनी प्रबंधन एवं उनके नीतियों का विरोध कर रहे बेगुनाह गरीबों के ऊपर फर्जी मुकदमे दायर कर बिना नोटिस दिए रात के अंधेरे में घर से बेगुनाहों को उठा कर जेल भेज दिया। उक्त बातें विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा।
ज्ञातव्य हो कि विगत 2 जनवरी से बिरसा सेना विस्थापन मोर्चा के बैनर तले चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना एवं उनके अधीनस्थ कार्य कर रहे कई कंपनियों से जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा लगातार धमकी एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने का कार्य जारी है जबकि ग्रामीणों ने अपने सभी मांगों को लेकर जिला, प्रखंड एवं कंपनी को अवगत कराया था।
NTPC प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया
लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन के बाद 15 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि त्रिपक्षीय वार्ता कर मामले का समाधान किया जाएगा और इस दौरान किसी प्रकार का फर्जी मुकदमा कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं की जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने लिखित रूप से अपना जवाब देने का आश्वासन दिया परंतु कंपनी प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया और इस दौरान कई फर्जी मुकदमे फिर से दायर कर दिए गए।
NTPC News: ग्राम पांडू के चार लोगों को रात के अंधेरे में बिना नोटिस दिए घर से उठाकर जेल भेज दिया
विधायक ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों एवं भू रैयतो पर रोजाना फर्जी दायर हो रही है और मामला दर्ज होने के दूसरे दिन ही बगैर किसी प्रकार का नोटिस थमाए घर से बेगुनाहों को उठाकर जेल भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पांडू के चार लोगों को रात के अंधेरे में बिना नोटिस दिए घर से उठाकर जेल भेज दिया गया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि कंपनी एवं अधीनस्थ कार्य कर रहे ठेकेदारों ने हाईवा से एक गरीब का घर को तोड़ दिया और उल्टा फर्जी केस भी दायर कर दिया गया, लोग शांतिपूर्ण गांधीवादी तरीके से अपनी मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी मांगों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?