BiharHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

नीतीश कुमार देंगे भाजपा को झटका, सहमति बन गई, जल्द ही….’- Saryu Roy

Ranchi: Saryu Roy: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 इस वर्ष के अंत तक होना है और इसकी तैयारी में जुटे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व नेता सरयू राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं.

शनिवार शाम को यह बयान सरयू राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर मुलाकात के पश्चात दिया. झारखंड के पूर्व मंत्री राय ने 5 वर्ष पूर्व है बीजेपी छोड़ दी थी. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर वह एक बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आए थे. ऐसे में यदि जनता दल यूनाइटेड से उनकी पार्टी का गठबंधन होता है तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बनी सहमति: Saryu Roy

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना के बारे में संक्षिप्त परंतु सार्थक चर्चा हुई है. झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने पर भी आम सहमति बन गई है. जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व जल्द ही शेष चुनावी औपचारिकताओं पर फैसला लेगा. आगे उन्होंने कहा की ‘कुछ मुद्दे हैं जिन्हें बाद में अंतिम रूप दिए जाने की आवश्यकता है मैं बैठक के नतीजे से काफी संतुष्ट हूं.’ उन्होंने बताया कि जल्द ही चीज अंतिम रूप ले लेंगी.

नितीश कुमार के मंत्री ने Saryu Roy को लेकर कहीं यह बात

ज्ञात हो कि नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस प्रकार की राय जताते हुए कहा कि “हां राय ने कम से मुलाकात की एवं दोनों ने आगामी झारखंड विधानसभा चावन से जुड़े हुए मुद्दों पर बातचीत की. जब दो नेता मिलते हैं तो राजनीतिक बातचीत होती है.’ वहीं उन्होंने बैठक के नतीजे पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं की राय जनता दल यूनाइटेड प्रमुख के बहुत अच्छे दोस्त हैं.’

 

 

 

 

यह भी पढ़े: भाजपा ने न्यायपालिका को अपमानित किया है: CM Hemant Soren

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button