BiharHeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

Nitish Kumar ने दी तेजस्वी यादव को चेतावनी

कहा-सरकार में जो भी गड़बड़ किया चुनाव के पश्चात इसकी जांच होगी

Patna: Nitish Kumar ने तेजस्वी यादव और राजद पर आक्रामक टिप्पणी बिना नाम लिए की. मुंगेर में रविवार को चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ अपने लाभ की चिंता करते हैं.

अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसकी सजा मिलेगी: Nitish Kumar

चुनाव के बाद हर गलती की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा “अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसकी सजा मिलेगी.” नीतीश कुमार ने ये बातें हवेली खड़गपुर के खंडबिहारी बेसिक स्कूल के मैदान में एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा में कहीं.

नीतीश कुमार ने आगे कहा “अब हम इधर-उधर नहीं जाएंगे आपको बलेर दिए हैं. ये सब इधर-उधर करते हैं.” वे इस तरह के चालाकियों की आलोचना करते हुए बोले “जब हम इधर आए तो हमारी के लोगों को रुपया देकर खरीदने के चक्कर में थे. सोच लीजिए ये सब कैसा कैसा कैसा धंधा करता है. हम आप लोगों के लिए काम करते हैं और ये लोग अपने लिए काम करते हैं. सभी की जांच होगी.”

बिहार में क्या हाल था यह आप भली-भांति जानते हैं: Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने उससे पहले बताया कि उनकी सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. “जनता ने हमें 2005 के नवंबर से मौका दिया. इससे पहले बिहार में क्या हाल था यह आप भली-भांति जानते हैं.” उन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बरसते हुए कहा “खुद हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया। ये लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं.” नीतीश जो कि पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं ने कहा “हमने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम किया है. इसे याद रखिएगा, भूलिएगा नहीं.”

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मुस्लमान याद रखें, अगर हम हारे तो…. चुनावी रैली में Nitish Kumar ने कही यह बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button