New Delhi: Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के 4 जून को आने वाले नतीजे से पूर्व देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री से मिले।
Just before the #ElectionResults Nitish Kumar meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi. pic.twitter.com/HK2Gvk4lCL
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 3, 2024
Nitish Kumar News: मुलाकात 35 मिनट से ज्यादा देर तक चली
दिल्ली द्वारा पर आए नीतीश कुमार मोदी के आधिकारिक आवास साथ लोक कल्याण मार्ग पर मिले, यह मुलाकात 35 मिनट से ज्यादा देर तक चली।
यह भी बता दे की इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बिहार में हुए लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजे के बारे में जानकारी दी है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात को 2019 में लोकसभा चुनाव के पश्चात घटे घटनाक्रम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार खुद इस दफा 2019 का इतिहास और आना नहीं चाहते।
Nitish Kumar News: 2019 के प्रकरण को दोहराने से बचना चाहते हैं
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने और बड़ी जीत मिलने के बावजूद नीतीश कुमार केंद्र में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर ना खुश हो गए थे। बीजेपी और जेडीयू दोनों ही इस्तीफा 2019 के प्रकरण को दोहराने से बचना चाहते हैं।
इस वजह से यह माना जा रहा है कि शीर्ष स्तर पर हुई इस मुलाकात के दरमियान बिहार और देश के राजनीतिक हालात, एग्जिट पोल के अनुमान और मंगलवार को आने वाली चुनावी नतीजे के साथ-साथ एनडीए गठबंधन में भविष्य में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई है।
जनता दल यूनाइटेड की भागीदारी को लेकर चर्चा
नीतीश कुमार को पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के संग भी मुलाकात करनी है। इस मीटिंग में मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजे के साथ ही बिहार के राजनीतिक हालात और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी दफा बनने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड की भागीदारी को लेकर चर्चा हो सकती है।