
Patna: बिहार में बन रही एक पुल (Nitin Gadkari) का हिस्सा गिरने की वजह जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूछे तो वह जवाब सुनकर दंग रह गए. असल में केंद्रीय मंत्री को पुल करने की ऐसी वजह बताइए गई जो उनके गले से नीचे नहीं उतर रही. असल में उनके सचिव का कहना है कि फुल तेज आंधी एवं हवा की वजह से गिर गया.
Nitin Gadkari: आईएएस अधिकारी के जवाब सुन दंग रह गए नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पुलिस के तेज आंधी एवं हवा से गिरने पर दंग रह गए हैं. बिहार के सुल्तानगंज में बन रहे एक सड़क पुल का हिस्सा गिरने के लिए तेज आंधी एवं हवाओं को वजह बताने वाले आईएएस अधिकारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हैरान रह गए हैं.
Bihar Bridge Collapse:तेज हवा से भी बिहार में गिर जाता है पुल.IAS की इस दलील से दंग Nitin Gadkari#Bihar #Bridge #nitingadkari pic.twitter.com/jdwyBLcFKJ
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) May 10, 2022
Nitin Gadkari: तेज आंधी एवं हवा की वजह से हुआ है ऐसा
ज्ञात हो कि बीते महीने 29 अप्रैल को सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल का एक हिस्सा तेज हवा और आंधी के चलते गिर गया था. इस हादसे में किसी की घायल होने की कोई खबर नहीं थी. केंद्रीय मंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार में 29 अप्रैल को एक पुल गिर गया था. अपने सचिव से इसकी वजह पूछने पर उन्होंने बयान दिया कि ऐसा तेज आंधी व हवा की वजह से हुआ था.
“मैं समझ नहीं पा रहा फुल हवा से कैसे गिर सकता है?”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हैरान होते हुए बताया कि एक आईएएस अधिकारी इस प्रकार के स्पष्टीकरण पर कैसे विश्वास कर सकता है? केंद्र मंत्री ने बताया कि, “मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा एवं धुंध की वजह से पुल आखिर कैसे गिर सकता है? अवश्य ही कोई गलती हुई होगी जिसकी वजह से पुल गिर गया है.”