रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि देश की राजनीतिक परिस्थिति बहुत तेजी से बदल रही है और जिस प्रकार से फिरकापरस्त ताक़ते अपना सिर उठा रही है उसे देखते हुए महिला कांग्रेस को मजबूत करना समय की जरूरत है.
आज बढ़ती हुई अव्यवस्था को महिलायें आसानी से समझ सकती हैं: Bandhu Tirkey
आज राजधानी में झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि आज बढ़ती हुई अव्यवस्था को महिलायें आसानी से समझ सकती हैं. विशेष रूप से तेज़ी से बढ़ती महँगाई ने अच्छे-अच्छे घरों का बजट बिगाड़कर सभी के आर्थिक तंत्र को कमजोर कर दिया है और केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण केवल चुनिंदा औद्योगिक घरानो को अनअपेक्षित फायदा मिल रहा है.
श्रीमती गुंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की मजबूती एवं संगठन की प्रभावी बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में झारखण्ड के सभी जिलों के महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, सचिव और अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने भाग लिया.