
Bihar में 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज NDA सरकार पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जोरदार हमला बोला है। राज्यसभा सांसद संजय यादव ने रविवार को कहा कि बिहार आज भी शिक्षा, रोजगार और आय के मामले में देश में सबसे पिछड़ा हुआ है।
उन्होंने सरकार से सोमवार को पेश होने वाले बजट में इन मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग की।
Bihar में अब भी सबसे कम साक्षरता दर: संजय यादव
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय यादव ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में साक्षरता दर सबसे कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल के NDA शासन के बावजूद राज्य में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और किसानों की आय देश में सबसे कम है। बेरोजगारी और गरीबी के साथ-साथ पलायन भी बिहार में चरम पर है।
Bihar News: तेजस्वी सरकार के 17 महीनों में मिला था रोजगार
राजद नेता ने दावा किया कि जब तेजस्वी यादव 17 महीनों के लिए उपमुख्यमंत्री बने, तब युवाओं को रोजगार मिलने की प्रक्रिया तेज हुई थी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान जातीय सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें 94 लाख परिवारों की मासिक आय 6,000 रुपये से कम पाई गई थी। उस समय इन परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता देने की योजना बनाई गई थी।
Bihar News: सरकार से बजट में ठोस कदम उठाने की मांग
राजद नेता ने बिहार में पलायन की बढ़ती समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को आगामी बजट में इन मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार 2005 से पहले के हालात की तुलना करने से समस्याओं का हल नहीं होगा, बल्कि यह देखना जरूरी है कि 2005 के बाद राज्य ने क्या प्रगति की है।
राजद की इस आलोचना के बीच अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार सरकार बजट में इन मांगों को शामिल करती है या नहीं।