Ranchi: Saryu Roy: जानकारी के मुताबिक कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
Jharkhand: Trouble mounts for MLA Saryu Roy as arrest warrant issued against him for not being present in court https://t.co/0uQOuaJ7ap https://t.co/0uQOuaJ7ap
— Realtimeindia (@Realtime_india) June 29, 2023
कोरोना प्रोत्साहन राशि मानहानि मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
जानकारी के मुताबिक कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इससे उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है. मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी.
Saryu Roy के खिलाफ मामला दर्ज
रॉय के खिलाफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ COVID-19 फंड के दुरुपयोग के उनके आरोपों से जुड़े मामले में मामला दर्ज किया गया था। उसी को लेकर एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में जस्टिस ऋषि कुमार की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि विधायक सरयू राय द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उनके खिलाफ गलत जानकारी और झूठे तथ्य प्रसारित किये गये.
यह भी पढ़े: भागलपुर में भीषण Bomb Blast, एक की मृत्यु, तीन घायल
मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया था कि स्वास्थ्य सचिव समेत सभी लोगों को नियमानुसार प्रोत्साहन राशि बांटने की अनुशंसा की थी. बाद में मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद पहल की और प्रोत्साहन राशि को खारिज करते हुए विभाग को फैसले को वापस करने का निर्देश दिया.
इसके बाद गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से सरयू राय को कानूनी नोटिस भी भेजा. लेकिन उन्होंने इनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया. अब कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सरयू राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
यह भी पढ़े:Tabrez Ansari की हत्या के 4 साल बाद 10 आरोपी दोषी करार; सजा 5 जुलाई