Patna: बिहारी श्रमिकों पर तमिलनाडु में हमले का झूठा वीडियो साझा करने के आरोपित यूट्यूब पर Manish Kashyap को तमिलनाडु पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने संग ले गए।
Tamil Nadu | YouTuber Manish Kashyap, who was arrested for spreading false information that north Indian migrant workers were attacked in Tamil Nadu, is now in police custody. He is being taken to Madurai: Police pic.twitter.com/IliFkZ6Jak
— ANI (@ANI) March 29, 2023
पटना एयरपोर्ट पर Manish Kashyap का आक्रमक रूप देखने को मिला
मीडिया से बातचीत करते हुए यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने कहा कि उसे नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने सुबह को बर्बाद कर दिया है। भारत में यह पहली दफा है कि किसी पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है। आज नहीं तो कल बिहार जरूर बदलेगा। मेरे सारे वीडियो देख लीजिए, मैंने केवल मजदूरों की आवाज उठाई है।
मेरे ऊपर झूठे राजनीतिक आरोप लगाए गए: Manish Kashyap
तमिलनाडु और बिहार पुलिस को लेकर मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे साथ पुलिस ने कोई बदतमीजी नहीं की है। मैंने किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है। आप सब मेरा वीडियो देख सकते हैं। लड़ाई आप लोगों को भी लड़ना पड़ेगा। मुझ पर झूठे राजनीतिक आरोप लगाए गए हैं।
न्यायालय और कानून व्यवस्था पर भरोसा है: Manish Kashyap
यह बता दें कि प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची तमिलनाडु पुलिस न्यायालय के ऑर्डर के पश्चात आज यूट्यूब और मनीष कश्यप को लेकर चेन्नई रवाना हो गई। बिहार पुलिस की एक टीम भी साथ गई है। मनीष को 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में पेश किया जाएगा। चेन्नई ले जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने कहा कि उसे न्यायालय और कानून व्यवस्था पर भरोसा है।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे