Patna मेट्रो के निर्माण क्षेत्र में एक भयंकर हादसा हो गया है. मेट्रो की क्रेन से एक तेज रफ्तार ऑटो टक्कर खा गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना न्यू बाइपास इलाके के रामलखन पथ पर हुई.
Patna Road Accident: जेसीबी और ऑटो की टक्कर में 7 की मौत pic.twitter.com/iRMq1wPWbi
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 16, 2024
मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी हैं. सभी के शवों को पीएमसीएच भेजा गया है. हादसा की सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद, मौके पर भीड़ जमा हो गई और मदद के लिए राहगीर भी दौड़ पड़े. परंतु इतनी भयंकर घटना थी कि मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई.
पटना मेट्रो हादसे में शिकार हुए लोगों की पहचान हो गई है. इनमें उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, नेहा प्रियदर्शी और रानी कुमारी शामिल हैं. मुकेश कुमार साहनी मोतिहारी से हैं और वह घायल है.
इस दुखद समाचार के बाद, शोक संतप्त परिवारों के लिए मुश्किल का समय है.
दिल्ली से आ रहे एक ससुर और दामाद की मौत के साथ इस हादसे में मधुबनी जिले के हरलाखी में इंद्रजीत कुमार दास और उनके ससुर लक्ष्मण दास की भी मौत हो गई. दोनों दिल्ली से लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ. इस अप्रत्याशित घटना ने उनके परिजनों को गहरे शोक में डाल दिया है. उनके आशीर्वाद और स्नेह की यादें उनके चारों के दिलों में सदा के लिए बस जाएगी.
Patna Accident: फेरी वाले की मौत से परिवार सदमे में
इस हादसे में रोहतास जिले में शिवसागर थाना क्षेत्र के पताढ़ी पंचायत के प्रेमनगर गांव के उपेंद् कुमार बैठा की भी मौत हु
वह फेरी पर गांव-गांव घूमकर कपड़ा बेचने का कार्य करता था. उसे दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं. मृतक की पत्नी वर्तमान शिवसागर प्रखंड प्रमुख की बहन है. घटना की सूचना पर गांव से परिवार के सभी सदस्य पटना पहुंचे. प्रेमपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के घर गांव व आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे हैं.
Patna Accident: फेरी वाला भी हुआ हादसे का शिकार
उपेंद्र कुमार बैठा की मृत्यु ने प्रेमनगर गांव को गहरा दुख दिया है. फेरी वाले के ना होने से गांव के लोगों का एक साथ लगना भी दिखाई दे रहा है. इस हादसे से सामाजिक और आर्थिक रूप से गांव को बड़ा झटका लगा है. उपेंद्र कुमार के परिवार को सामूहिक रूप से सहारा और संवेदना देने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut