बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘Bastar’ का जादू
नक्सल स्टोरी रही बेहद निराशाजनक
Ranchi: फिल्म ‘Bastar: The Naxal Story‘ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना नामुमकिन सा लगा रहा है. जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
इसका एक कारण यह भी है कि पहले से बॉक्स ऑफिस पर काबिज ‘शैतान’ एवं ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ के साथ रिलीज हुई योद्धा मूवी भी है. इन फिल्मों ने ‘बस्तर’ की जड़ें काट रखी है. मार्क्स को उम्मीद थी के फिल्म द केरल स्टोरी जैसा कलेक्शन करेगी परंतु ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आया है जो की बेहद निराशाजनक है.
Bastar: लाखों में सिमटी अदा शर्मा की फिल्म
15 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर ही कम कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. रिलीजिंग डे के बाद उम्मीद लगाई गई थी की फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी पर वह भी नहीं हुआ. फिल्म की कमाई दूसरे दिन बड़ी परंतु फिल्म ने केवल 75 लख रुपए का ही कलेक्शन किया. इसके पश्चात रविवार को फिल्म ने केवल 85 लख रुपए का कलेक्शन किया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ ने केवल 24 लख रुपए की कमाई की. इसके चलते फिल्म की कुल कलेक्शन 2.24 करोड़ हुई है. वही यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं इसमें फेरबदल होने की संभावना भी है.
Bastar: नहीं मिल पाया ऑफर का लाभ
योद्धा के मार्क्स की तरह ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ के मार्क्स ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तूरूप चलाया. मार्क्स ने 2 दिन के लिए दर्शकों को बाय वन गेट वन फ्री टिकट का ऑफर दिया था परंतु अब इसकी कमाई देखकर लग रहा है कि मेकर्स को इसका कोई लाभ नहीं हुआ है.