रांची। Lok Sabha: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के निर्देश पर कल यानि सोमवार से पूरे राज्य भर में मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
राज्य भर में कल 10 बजे से #IamVerifiedVoter अभियान चलाया जाना है। कल सभी मतदान केन्द्रों पर BLOs की मौजूदगी के निर्देश दिए गए हैं।
झारखंड के मतदाताओं से अनुरोध है कि वे कल अपने मतदान केंद्र जाकर या VHA मोबाइल ऐप की मदद से मतदाता सूची में अपना नाम जरुर सत्यापित कर लें।@ECISVEEP pic.twitter.com/L2je0uFwFI— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) March 3, 2024
Lok Sabha: सोमवार को सभी बीएलओ को बूथ पर रहने के निर्देश जारी
इसको लेकर सोमवार को सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। आम लोगों से अपील की जा रही है कि बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जाकर जरूर चेक कर लें। कई बार देखने में आता है कि किसी विसंगतिवश नाम कट जाता है किंतु मतदाता इससे अनभिज्ञ रहते हैं, ऐसी स्थिति में मतदान के दिन ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
Lok Sabha: गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप…
इसलिए जो लोग अपना नाम चेक करने के लिए कल बूथ नहीं जा सकते हैं वे कम से कम इतना कार्य जरूर करें कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसमें अपना नाम जरूर सत्यापित कर लें, किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बताएं या निर्वाचन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें।
अपना नाम सत्यापित करने के उपरांत मतदाता इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी जरूर कर दें कि उन्होंने अपना नाम चेक कर लिया है ताकि उनसे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें।
इस दौरान उनसे अपनी पोस्ट में हैशटैग #IamVerifiedVoter का भी प्रयोग करने की अपील की गई।